डाॅक्टरों की लापरवाही से 21 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम, परिजनों में रोष का माहौल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में 21 युवक ने दम तोड़ दिया तथा युवक के परिवार वालों ने डाॅक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए है। युवक उपमंडल बंगाणा के गांव चौकीमन्यार का रहने वाला था। परिजनों के मुताबिक उनके बेटे को सांस लेने में काफी दिक्क्त थी, जिसके चलते उसे क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया था।

Ads

यह भी पढ़ेंः- स्वतत्रंता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से तिरंगा फहराकर देशवासियों को किया संबोधित, कही यह बड़ी बातेंः-

परिजनों की सूचना के बाद पुलिस टीम भी क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची थी। सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का दावा किया है।