आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। दिल में जज़्बा हो और मन में लगन हो तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है। ये ही कर दिखाया है शिमला के रहने वाले मयूर चुटनी ने. 24 साल की उम्र में पॉलीवूड में हिमाचल का नाम रोशन किया है और साथ ही बॉलीवुड में भी जल्द दिखाई देंगे। आज के वक़्त मयूर की गिनती पंजाब के बड़े बड़े सिंगर्स और एक्टर्स के साथ होती है। और साथ के साथ मयूर एक फिटनेस मॉडल भी है वो लोगो को ऑनलाइन फिटनेस ट्रेनिंग भी देते है। और उन्हें ज़ीउस नुट्रिशन्स नाम का ब्रांड अपना ब्रांड एम्बेसडर भी बना रहे है। ये शिमला और हिमाचल के किए बोहोत फक्र की बात है. छोटे से शहर से निकल कर और दिन रात एक करके मयूर ने ये मुकाम हासिल किया है और आगे भी बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स करेंगे। मयूर ने हिमाचल की शान परम वीर चक्र अअवार्डेड कप्तान विक्रम बत्रा जी का रोले एक गाने ” सिपहिया ” में किया है, जो की कप्तान विक्रम बत्रा जी पे फिल्माया गया है।मयूर चुटानी ने बताया कि उन्होंने पंजाब में अभी तक कई बड़े पंजाबी स्टार्स के साथ एलबमो मे काम किया है जिसमे …….
