टिहरा में 21 को मंडी जिले का 24वां जनमंच ,12 पंचायतों की समस्याओं का होगा निपटारा

आदर्श हिमाचल ब्यरो

Ads

मंडी, नवम्बर – अतिरिक्त उपायुक्त मंडी जतिन लाल ने बताया कि 21 नवम्बर रविवार को धर्मपुर के टिहरा में आयोजित होने वाला जनमंच मंडी ज़िले का 24वां जनमंच है। टिहरा में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे। कार्यक्रम 21 नवंबर रविवार को प्रातः 10 बजे शुरू होगा ।

जलशक्ति मंत्री जनमंच में क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों ग्राम पंचायत सरौण, ग्रयोह, कोट, डरवाड़, घरवासड़ा, जोढण, सज्याओपिपलू, पीपली भराड़ी, टिहरा, तनिहार, गरौडू, तथा भदेड़ के लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे।

उन्होंने संबंधित क्षेत्र के लोगों से बड़ी संख्या में जनमंच में आकर कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की।

*प्री-जनमंच कार्यक्रमों में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी*

उन्होंने बताया कि संबंधित पंचायतों में इससे पूर्व प्री-जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ प्रदान किए गए। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने संबंधित पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया। इसके अलावा अधिकारियों ने संबंधित पंचायतों में विभागों के कार्यों का निरीक्षण किया व पंचायतों में स्वच्छता अभियान व स्वास्थ्य शिविर लगाए गए।

जनमंच में मिलेंगी यह सेवाएं
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि 21 नवम्बर को जनमंच कार्यक्रम में   आय व जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, इंतकाल, शपथ पत्र का सत्यापन, आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि, स्वास्थ्य जांच सुविधा, उद्यान कार्ड, मोटर लाईसेंस, डिजिटल राशन कार्ड मौके पर बनाए जाएंगे। साथ ही लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों के निपटारे किए जाएंगे। अपंगता प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा भी मौके पर मिलेगी। इसके अलावा मौके पर जन समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।

जतिन लाल ने बताया कि जनमंच स्थल पर स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री के लिए भी स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि जनमंच दिवस पर सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहें।