ऊना: सूबे के ऊना जिला पुलिस थाना के तहत भड़ोलिया खुर्द में 25 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान रामजी कुमार पुत्र साधू राम निवासी भड़ोलिया खुर्द के रूप में हुई है. हादसा मंगलवार शाम का है जब अज्ञात कारणों के चलते उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया. तबीयत बिगड़ने पर युवक के परिजन जब उसे क्षेत्रीय अस्पताल ले गए. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन युवक को चंडीगढ़ सेक्टर 16 ले गए, जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.
डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, जहर निगलने के कारण का पता किया जा रहा है.