मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रायत पंचायत में मंगलवार को नेरती रोड पर एक 25 वर्षीय युवक की पेड़ से गिरने से मौत हो गई. हादसा उस दौरान हुआ जब मृत्तक लकड़ी काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. इस दौरान अचानक तेज कुहल में अनियंत्रित होकर उनके सिर के बल गिरने से उसे गंभीर चोट आई और ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
मृतक की पहचान अभिषेक उर्फ अबू के रूप में हुई है. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण परिजन उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. छोटे बेटे की मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और पंचायत में मातम की लहर दौड़ गई है. वह आर्मी एरिया योल में एक ठेकेदार के तहत प्लंबिंग का काम करता था और उसके पिता एक मूंगफली स्ट्रीट वेंडर लगाते हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की अपील की है.