ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की हुई आपस में भिड़ंत, हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मंगलवार को पुलिस चौकी रैहान अंतर्गत जसुर-तलवाड़ा मार्ग पर खुखनादा पुल पर ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई और पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सिद्धपुरगढ़ निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र खोजू राम बाइक से लरहुन जा रहा था कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गयी. बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति का पैर टूट गया है. पुलिस चौकी प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Ads

पुलिस को मिला संदिग्ध हालत मिला अज्ञात शव

पुलिस ने मोहताली रैंप से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. थाना प्रभारी डमताल हरीश गुलेरिया ने बताया कि मंगलवार की सुबह नौ बजे थाना दुमताल में सूचना मिली कि मोहतली रैम्प के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है. स्थानीय लोगों के अनुसार यह व्यक्ति पिछले कुछ महीनों से मोहतली में रह रहा था और भीख मांगता था लेकिन यह पता नहीं है कि वह कहां का था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है.