स्वछता श्रम दान कार्यक्रम में 25 युवाओं और महिलाओं ने लिया भाग 

कार्यक्रम में गाँव की बावड़ी की साफ सफाई एवं आस पास के रास्ते की साफ सफाई पर दिया विशेष ध्यान 

कार्यक्रम में गाँव की बावड़ी की साफ सफाई एवं आस पास के रास्ते की साफ सफाई पर दिया विशेष ध्यान 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य एवं जिला युवा अधिकारी दीपमाला के दिशा निर्देश मे स्वछता श्रम दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम गाँव खुराहल बिकासखंड भोरंज में आयोजित किया गया।कार्यक्रम मे युवा मंडल खुराहल के 25 युवाओ ने एवं महिलाओ ने भाग लिया।कार्यक्रम में गाँव की वावडी की साफ सफाई एवं आस पास के रास्ते की साफ सफाई की गईपहले चरण में वावडी तक जाने के रास्ते की साफ सफाई की। वावडी के चारों और जो खरपतवार था उसे हटाया। सभी ने अगले चरण में वावडी के अंदर की साफ सफाई की।

यह भी पढ़े:-शिमला के 75 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत

गांव वालों ने कहा कि यदि प्राचीन जल स्त्रोतों को इसी तरह संरक्षण मिलता रहा तो आने वाले समय में पानी के सत्रोत् लुपत् होने से बच सकते है। सभी ने प्लास्टिक का उपयोग न करने कचरे से खाद बनाने व जल संरक्षण के लिए भी शपथ ली।साथ मे गाँव स्वछ एवं सुंदर बनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के एम टी इस किशोर चंद,युवा मंडल खुराहल के अध्यक्ष साहिल रावल, मनोहर लाल, रोहित, निखिल, अदारष्, विनय इत्यादि ने भाग लिया।