हादसा : ड्यूटी के दौरान ऊना में हिमाचल प्रदेश के 3 पुलिस कर्मियों को ट्रक ने कुचला, हुई मौके पर मौत

0
5

ऊना: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के गगरेट कस्बे के निकट आशापुरी में बुधवार देर रात एक मोटरसाइकिल की टक्कर में हिमाचल प्रदेश पुलिस के तीन जवानों की मौत हो गई.

ऊना के पुलिस अधीक्षक अरिजीत सेन ठाकुर ने कहा कि तीनों जवान हमीरपुर जिले के जंगलबेरी में चौथी भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के थे और उन्हें आशापुरी अंतरराज्यीय बैरियर पर तैनात किया गया था.

उन्होंने कहा कि दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

मृतकों की पहचान मनोज कुमार, शुभम और विशाल के रूप में हुई है.

जोरदार धमाका सुनकर चेकपोस्ट पर मौजूद कर्मचारी मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मी सिववी में थे और उन पर पाए गए आईडी कार्ड से पहचाने गए थे. हादसे में शामिल वाहन की तलाश की जा रही है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमीरपुर के नादौन में एक ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है. उसके खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है.