प्रदेश में मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी, शिमला सहित कई जिलों में झमाझम बारिश और बर्फ़बारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच भारी बारिश बदस्तूर जारी है. गुरुवार को शिमला, मंडी सहित कई इलाकों में भारी बारिश जारी रही. बारिश की वजह से प्रदेश में पारा गिराने से हलकी ठण्ड बढ़ गई. इससे पहले भी बुधवार को दिनभर बारिश रुक-रुककर जरी रही.

Ads

लाहौल स्पीति के लेह मनाली हाईवे पर बारलाचा पर बर्फबारी होने से स्थानीय पुलिस ने वाहनों चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है, हालांकि यह मार्ग बहाल है.

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 23 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में शिमला, सिरमौर, सोलन में ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है.

वहीं, बुधवार को कुल्लू की रघुपुर घाटी में बादल फटने से सड़कों और फसलों को भारी नुकसान हुआ और तीन गांवों के पैदल मार्ग टूट गए. भारी बारिश से मटर की फसल को भी भारी नुक्सान पहुंचा है. बुधवार को प्रदेश भर में 22 सड़कों पर यातायात बंद रहा, जिनमें 11 सड़कें सिरमौर, 5 मंडी, 3 कुल्लू, 2 शिमला और एक बिलासपुर जिले में बंद रही. इसके अलावा 20 मकान और 10 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिला कुल्लू में बुधवार को तीसरे दिन भी बारिश के साथ पहाड़ों में बर्फ के फाहे गिरे. बता दें की सूबे में 26 सितंबर तक मौसम खराब रहने की आशंका है.