शिमला : हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों मणिमहेश में राधा अष्टमी के स्नान के दिन चार शव बरामद हुए थे साथ ही एक व्यक्ति घायल अवस्था में पाया गया था. इसी ख़बर में एक अपडेट सामने आई है. राज्य के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में चार मणिमहेश तीर्थयात्री मृत पाए गए लोगों की सिनाख्त कर ली है.
राज्य के आपदा निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि मृतकों की पहचान चंबा के मोहल्ला माई का बाग निवासी अमन कुमार, गुजरात के हिमांगी और लुधियाना के विनोद के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि चौथे मृतक व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि वे मणिमहेश यात्रा के दौरान कमल कुंड, कुगाती कैलाश परिक्रमा मार्ग के पास मृत पाए गए थे.
एसडीएम भरमौर से मिली जानकारी के अनुसार चार व सात व्यक्तियों के दो दल मणिमहेश की परिक्रमा के लिए निकले थे. जो कि कमल कुंड में मृत पाए गए चार व्यक्तियों के पहले समूह और उनके शवों को खोज और बचाव (एसएआर) टीम ने बरामद कर लिया है. अभी तक उनकी मौत के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
उन्होंने कहा कि एसडीएम बगरमौर ने पुष्टि की कि दूसरे व्यक्तियों के लापता सात लोगों का धनचो में पता लगाया गया है और सभी सुरक्षित हैं. इस दल के नहीं मिलने से पहले अराजकता पैदा हो रहीं थी क्योंकि उनके मोबाइल फोन नेटवर्क कवरेज से बाहर थे लेकिन अब दल के मिल जाने से अब शांति का माहौल है.