31 अक्टूबर को हिमाचल आएंगी प्रियंका गांधी वाड्रा, कुल्लू में रोड शो और मंडी में जनसभा में हिस्सा लेने का है कार्यक्रम

शिमला: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के हिमाचल दौरे को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी का 31 अक्टूबर को हिमाचल आएंगी. इस दिन में कुल्लू में रोड शो और मंडी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी. लांबा ने कहा कि जल्द ही हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी जाएगी.

Ads

प्रियंका गांधी वाड्रा का यह प्रदेश में दूसरा दौरा है जबकि प्रदेश के वास्तविक मुखिया राहुल गांधी इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा पर हैं अब देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस को कितना बल प्रदान करता है।

वहीं दूसरी ओर भाजपा ने पहले ही 40 दिग्गज नेताओं को प्रदेश में स्टार प्रचारक के तौर पर लाने का कार्य शुरू भी कर दिया है और इसको लेकर उन्होंने सूची भी जारी कर दी है। भाजपा की आक्रामक रणनीति का ही परिणाम है कि अब तक प्रधानमंत्री 5 मर्तबा तू प्रदेश में आ चुके हैं और 40 स्टार प्रचारकों की सूची की बात करें तो देशभर के कई दिग्गज नेता पार्टी के लिए प्रदेश में प्रचार करेंगे।