जिला कुल्लू में अब तक लिए गए कुल कोरोना के 3138 सैंपल, 3130 की रिपोर्ट नेगेटिव

क्वारंटीन का उल्ल्घनं करने वाले व्यक्ति के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कुल्लू जिला से अभी तक कुल 3138 सैंपल कोविड-19 के तहत लिए जा चुके हैं, जिनमें से 3130 की रिपोर्ट नकारात्मक आई है, जबकि आठ सैंपल पाॅजिटिव पाए गए हैं। पाॅजिटिव पाए गए व्यक्तियों में पांच स्वस्थ हो चुके हैं जबकि तीन कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन हैं।
यह भी पढ़ेंः- मुख्यमंत्री ने की जुब्बल क्षेत्र को इतने करोड़ रूपये की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित
उन्होंने कहा कि जिला में कुल 10834 व्यक्ति बाहरी क्षेत्रों से आएं हैं और सभी को क्वारंटीन पर रखा गया। इनमें से 9914 लोगों ने क्वारंटीन पूरा कर लिया है और 920 लोग अभी क्वारंटीन पर हैं। उन्होंने क्वारंटीन निगरानी समितियों से आग्रह किया है कि क्वारंटीन पर व्यक्तियों पर नजर रखें और नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

Ads