आदर्श हिमाचल ब्यूरो
नेरचौक। उपमंडल बल्ह के नेर में एक युवक ने फंदा लगा जिंदगी समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार तहसील बल्ह के गांव गरौडू (छात्र) निवासी 32 वर्षीय ओमप्रकाश उर्फ काकू सुपुत्र बंसीलाल ने दोपहर करीब 1:30 अपने घर के बरामदे में फंदा लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि मृतक घर के बरामदे में झूल रहा था, जिसे गांव की एक महिला जोकि वहां से गुजर रही थी ने बरामदे में झूलते हुए देखा तो आनन-फानन में महिला ने शोर मचाते हुए गांव वालों को घटना के बारे में बताया।
जिसपर ग्रामीणों ने स्थानीय पंचायत प्रधान को मौके पर बुलाया और सूचना बल्ह पुलिस को दी गई। पुलिस दल ने घटना स्थल पर पहुंच कार्यवाही अमल में लाते हुए शव को कब्जे में ले लिया। मृतक युवक ओम प्रकाश चालक का कार्य करता था तथा उनकी धर्मपत्नी किसी निजी कंपनी में कार्यरत हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है तथा घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।