इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, शिमला 37वें दीक्षांत समारोह का आयोजन इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स, इंजीनियर भवन, निगम विहार, शिमला स्थित सभागार में करेगा। क्षेत्रीय स्तर के इस समारोह में प्रो0 (डाॅ0)सत प्रकाश बंसल, कुलपति, हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे तथा दीक्षांत भाषण देंगे। हिमाचल प्रदेश से विभिन्न कार्यक्रमों में कुल 12017 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें से 1517 छात्रांे ने पंजीकरण करवाया है।
कुल 130 से 150 छात्रों ने दीक्षांत समारोह में उपस्थिति हेतु समहति दी है जिन्हें मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा डिग्री/डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे। शेष पंजीकृत सभी छात्रों के डिग्री डिप्लोमा सर्टिफिकेट दीक्षांत समारोह के पश्चात डाक द्वारा भेजे जाएंगे। दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहने वाले सभी पंजीकृत छात्रों को ई0मेल तथा एस0एम0एस0 के माध्यम से सूचित किया जा चुका है तथा इन छात्रों की सूची क्षेत्रीय केन्द्र शिमला की वैबसाइट www.rcshimla.ignou.ac.in भी अपलोड की जा रही है।