4 युवकों की उत्तराखंड में मौत, टौंस नदी में गिरी कार,

4 youths died in Uttarakhand, car fell in Tons river,

आदर्श हिमाचल ब्यूरो।

Ads

शिमला हिमाचल के 4 युवकों की उत्तराखंड में मौत, टौंस नदी में गिरी कार, चारों मृतक शिमला के नेरवा निवासी. हिमाचल प्रदेश के 4 युवकों की उत्तराखंड में हादसे में मौत हो गई है। हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर पर कवानु मीनस मार्ग पर रविवार सुबह हादसा हुआ। देहरादून से नेरवा आते समय एक कार अनियंत्रित होकर टौंस नदी में गिर गई।

 

हादसे में कार सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। नेरवा और उत्तराखंड पुलिस ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चारों शवों को बरामद किया। कार सड़क से उतरकर लुढ़कते हुए टौंस नदी में आकर गिरी।

नेरवा चौपाल के रहने वाले चारों मृतक
पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, चारों मृतक जिला शिमला के नेरवा और चौपाल के रहने वाले हैं। इनकी पहचान मोहित, तनु, अमरजीत और संदीप के तौर पर हुई। हादसे के क्या कारण रहे, इसकी मैकेनिकल जांच की जाएगी।

 

स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंचे
बताया जा रहा है कि कार के नदी में गिरने की सूचना कुछ लोगों ने नेरवा और उत्तराखंड पुलिस को दी। पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक चारों युवकों ने दम तोड़ दिया था। हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।