तारादेवी मंदिर न्यास की ओर से आईजीएमसी के कोविड वार्ड को दिया गया 42 इंच का टीवी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। आयुक्त मंदिर एवं उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि तारा देवी मंदिर न्यास द्वारा नवरात्रों के पावन अवसर पर आईजीएमसी स्थित कोविड वार्ड में रोगियों के मनोरंजन के लिए 42 ईंच का टी0 वी0 प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि रोगी इसके माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का अवलोकन कर आइसोलेशन की स्थिती में समाज की अन्य जानकारियां उन्हें मिलती रहेगी तथा अकेलेपन से निजात मिलेगी।
उन्होंने बताया कि शिमला नगर में चल रहे अन्य कोविड केन्द्रों तथा कंेसर अस्पताल में भी 50 इलक्ट्रिक कैटल वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि रामपुर तथा रोहडू क्षेत्र के मंदिर न्यास द्वारा क्षेत्र में चल रहे कोविड केन्द्रों में भी नवरात्रों के शुभअवसर पर टी0 वी0 इत्यादि वितरित किए जा रहे हैं।

Ads