जिला सोलन, सिरमौर और चंबा में फिर कोरोना के 49 नए मामले, मचा हड़कंप

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

सोलन/सिरमौर/चंबा। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भी तीन जिलों सोलन, सिरमौर और चंबा से कोरोना के नए मामले सामने आए है। जिनमें से जिला सोलन में 31, सिरमौर में 15 और चंबा में दो जवान और एक आशा वर्कर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है। संबंधित मामलो में बीबीएन क्षेत्र के उद्योगों के कामगार शामिल हैं। शेष रहते 50 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में शनिवार को यह खुलासा हुआ है। 12 की रिपोर्ट निगेटिव व अन्य सात कोरोना सैंपल की अभी जांच चल रही है।
यह भी पढ़ेंः- रामपुर में बोलेरो पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत, पांच घायल
सिरमौर जिले के गोविंदगढ़ मौहल्ला नाहन से शनिवार को 15 कोरोना पॉजिटिव मामले आए है। जिला दंडाधिकारी सिरमौर डा आरके परूथी ने बताया कि 15 नए पॉजिटिव मामलों में 4 युवक जिनकी उम्र 14 से 65 वर्ष के बीच है तथा 11 युवती हैं जिनकी उम्र 11 से 68 वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले अब कुल 169 एक्टिव मामले हैं।
चंबा में छह कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सेना का जवानए आशा वर्करए दिल्ली से लौटा युवकए बिहार से लौटा मजदूरए जालंधर से लौटा व्यक्ति और लद्दाख से लौटा एक अन्य सेना का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
वहीं मंडी जिले के सराज और नाचन में कोरोना संक्रमण के खौफ के चलते गोहर और जंजैहली के दुकानदारों ने दो दिन दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं थुनाग और बगस्याड़ में दुकानें बंद रखने को लेकर बैठकों का दौरा शुरू हो गया है। दोनों क्षेत्रों में एक दिन में ही 26 मामले सामने आए हैं जिससे हड़कंप मचा हुआ है।

Ads