शिमला में महिला डाक्टर से हुई 59 हजार की आनलाइन ठगी, पिज्जा आर्डर करते वक्त हुई घटना

0
8
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला में एक महिला डाक्टर आनलाइन ठगी का शिकार हो गई। इस दौरान महिला डाक्टर के खाते में 59 हजार रूपए का भुगतान हो गया। जानकारी के अनुसार महिला डाक्टर ने आनलाइन पिज्जा मंगवाया और इसके लिए आनलाइन पेमेंट आप्शन चुना।  महिला डॉक्टर ने बताया कि आनलाइन पिज्जा ऑर्डर करने के लिए एक लिंक पर क्लिक किया। इस लिंक पर एक पिज्जा के साथ दूसरा फ्री का आफर था। ऑनलाइन पेमेंट के बाद पिज्जा तो डिलीवर नहीं हुआ, लेकिन उनके बैंक खाते से 59 हजार रुपये जरूर कट गए। जैसे ही महिला डाक्टर को अपने साथ आनलाइन ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

यह भी पढ़ें: एपीजी शिमला विश्वविद्यालय को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, रेगुलेटरी कमीशन के दाखिला संबंधी रोक पर स्थगन आदेश पारित 

शिकायतकर्ता महिला डाक्टर ने पुलिस को बताया कि पिज्जा का ऑर्डर करने के लिए अपने पीएनबी अकाउंट से भुगतान किया था, लेकिन किसी शातिर ने उसके अकाउंट से छह बार ट्रांजेक्शन कर 59954 रुपये निकाल लिए। मामले पर पुलिस अधीक्षक शिमला ओमापति जम्वाल ने बताया कि राजधानी में ऑनलाइन ठगी के मामलों की संख्या बढ़ रही है। साइबर अपराधी घर बैठे लोगों के बैंक अकाउंट से हजारों रुपये साफ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिला डॉक्टर की शिकायत पर छोटा शिमला थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऑनलाइन लेनदेन के दौरान लोग सावधानी बरतें।