केन्द्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में व्यवहारिक कौशल विकसित का 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ

शिमला: उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में कार्यरत प्राध्यापकों और दूसरे कर्मचारियों के लिए कार्य दक्षता परिवर्धन के अंतर्गत व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन में व्यवहारिक कौशल विकसित करने हेतु 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ.

Ads

कार्येक्रम में मनुष्य की रोजमर्रा के जीवन में उपयुक्त शारीरिक,मानसिक भावनात्मक और संवेदनात्मक प्रवित्तियों और उपयोगिताओं पर विस्तृत विवेचन किया जाएगा. उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय से सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ नम्रता टीकू ने व्यख्यान दिया. उनका मन्तव्य था कि हम जिस व्यवहार की स्वयम अपेक्षा करते हैं पहले हमें वैसा व्यवहार दूसरों से करना चाहिए.ज्यादातर मामलों में हमारे तनाव और समस्या का कारण हम स्वयं होते हैं, जिसका हमें आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. प्राचार्य डॉ सी बी मेहता ने सभी स्वागत किया और कहा ये साप्ताहिक कार्यक्रम मानव- व्यवहार की विसंगतियों के निस्तारण केलिए बेहद उपयोगी सिध्द होगा.

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने भाग लिया.