जिला किन्नौर में 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या, आईजीएमसी से पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार, आगामी जांच शुरू

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के बरी गांव में बीते 14 जुलाई को 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला था जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आईजीएमसी में आने के बाद पता चला है कि डेलू राम की मौत दम घुटने से हुई है। रिपोर्ट आते ही पुलिस ने भावानगर थाने में 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं और कड़ी छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही पत्नी को भी पुलिस को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। किन्नौर के एसपी एसआर राणा ने मंगलवार को घटना के साक्ष्य जुटाने के लिए बरी गांव में जहां पर डेलू राम का शव मिला था वहां का दौरा किया।
यह भी पढ़ेंः- मुख्यमंत्री ने दी सुरेश कश्यप को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने पर बधाई
इस दौरान उनके के साथ एसडीपीओ राजू और एसचओ कशमीर सिंह सहित मौजूद रहे। गौरतलब है कि 14 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि बरी गांव में डेलू राम नामक व्यक्ति का शव अपने बगीचे में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही उपमंडलीय पुलिस अधिकारी राजू टीम सहित मौके पर पंहुचे थे। जब पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तो प्रारम्भिक जांच में पाया कि मृत्तक डेलू राम के गले में कुछ निशान पड़े हुए थे। जिसपर पुलिस को संदेह हुआए घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी भावानगर लाया गया।
आईजीएमसी से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सोमवार रात को पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पत्नी सहित अन्य 5 लोगों को पुछताछ के लिए थाने में लाया। पुलिस ने कड़ी पुछताछ के बाद डेलू राम की पत्नी को हत्या के आरोपा में गिरफ्तार कर लिया है। किन्नौर के एसपी एसआर राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आईजीएमसी से आई पोस्टमार्टम रिर्पोट में खुलासा हुआ है कि डेलू राम की मौत गला घोंटने से हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस कड़ी पुछताछ के बाद उसकी पत्नी को गिरफतार कर लिया है। इसके अलावा अन्य 5 लोगों से भी पुछताछ की जा रही है।

Ads