प्रदेश में 640 वेंटिलेटर, 157 फंक्शनल, केंद्र ने हिमाचल भेजे हैं 500 वेंटिलेटर: सहजल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्‍टर राजीव सेजल का कहना है कि प्रदेश सरकार ने चीन निर्मित वेंटीलेटर खरीदने बंद कर दिए हैं। कोरोना काल शुरू होने से पहले चीन और यूरोपीय देशों से वेंटिलेटर आयात किए जाते थे। लेकिन अब मेक इन इंडिया के तहत निर्मित वेंटिलेटर खरीदे जा रहे हैं। कोरोना संकट आने के बाद केंद्र सरकार से 500 से अधिक वेंटिलेटर प्राप्‍त हुए हैं।

जिनमें से 157 वेंटिलेटर फंक्शनल करने का काम चल रहा है। इन वेंटीलेटर को शीघ्र ही फंक्शनल कर दिया जाएगा। जिससे कोरोना पीड़ित मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा प्राप्‍त हो सकेगी। फिलहाल राज्य में वेंटिलेटर की कोई कमी नहीं है। कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर में डॉक्टर राजीव सैजल ने हल्के शब्दों में मुस्कुराते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी को वेंटिलेटर की जरूरत ना पड़े।

जनजातीय किन्नौर विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले जगत सिंह नेगी का कहना था कि रिकांगपिओ जिला अस्पताल में वेंटिलेटर होने से मरीजों को इलाज की सुविधा मिल सकती है इसी तरह की बात रामपुर से विधायक नंदलाल ने भी कही। स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने अवगत करवाया कि इस समय प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के पास 640 वेंटिलेटर उपलब्ध है।