पूरे देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 77 हजार से अधिक नए मामले

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की लगातार विकराल होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 77 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान 60 हजार से अधिक मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 77266 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 3387501 हो गया। इस दौरान 60177 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 2583948 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नए मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 16032 बढ़कर 742023 हो गए हैं। देश के केवल 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है तथा इस अवधि में 1057 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 61529 हो गई।

    दूसरी ओर शुक्रवार देर रात अंतिम सूचना तक 71,033 नए मरीज सामने आने से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 34,55,609 तक पहुंच गया और 980 और की मौत होने से मृतकों की संख्या 62675 हो गई। वहीं गुरुवार को 57645 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली। अब तक 26 लाख से ज्यादा यानी 2640708 संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, देश में अभी भी 751651 मरीज सक्रिय हैं।