एक मई तक करें आवेदन, 4 मई को होगा साक्षात्कार
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। बाल विकास परियोजना रिवालसर के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पड़े कुल आठ पदों को भरा जाना हैं। जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक पद तथा सहायिका के सात पद शामिल हैं। इन पदों के लिए पात्र व इच्छुक उम्मीदवार एक मई को सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) रिवालसर कार्यालय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं, जबकि साक्षात्कार 4 मई को प्रात 11 बजे से उपमण्डलाधिकारी कार्यालय बल्ह में लिया जाएगा। यदि किसी कारणवश कोई उम्मीदवार निर्धारित तिथि व समय तक आवेदन पत्र जमा नहीं करवा पाता है तो ऐसे पात्र उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार वाले दिन भी अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:- नगर निगम चुनाव: माकपा ने 55 सदस्यों की चुनाव कमेटी की गठित, संजय चौहान होंगे संयोजक
इस बारे जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर संजीव ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता का रिक्त पद ग्राम पंचायत बैरी के आंगनबाड़ी केंद्र अंद्रेटा में भरा जाना है। इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिका के कुल सात रिक्त पदों में से ग्राम पंचायत रियूर का आंगनबाड़ी केंद्र सुक्का रियूर, ग्राम पंचायत दूसरा खाबू का सेरला खाबू-।।, लोअर रिवालसर के आंगनबाड़ी केंद्र धार-1 और धार-।।, डहणु का डहणु, कोठी का समलेहड़, बैहल पंचायत का मोहरी में एक-एक पद भरा जाना है। चयनित होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को निर्धारित दर पर प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
उन्होने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता व सहायिका के पदों हेतु केवल ऐसी महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी जिनकी आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होगी। इसके अलावा प्रार्थी का नाम संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल हो तथा प्रार्थी के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक न हो एवं इस बारे कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा आय प्रमाण पत्र जारी किया हो। इसके अतिरिक्त आवेदक का नाम पंचायत रजिस्टर में एक जनवरी, 2023 से पहले पंजीकृत होना चाहिए।
सीडीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास जबकि सहायिका के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य है। इन रिक्त पदों के लिए इच्छुक व पात्र महिला उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित एक मई सायं पांच बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय रिवालसर को अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। यदि किसी कारणवश कोई उम्मीदवार निर्धारित तिथि व समय तक अपना आवेदन प्रस्तुत नहीं करवा पाता है तो साक्षात्कार वाले दिन भी सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होने बताया कि 4 मई को प्रातः 11 बजे से एसडीएम कार्यालय बल्ह में साक्षात्कार लिया जाएगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय रिवालसर से संपर्क किया जा सकता है।