राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली के रसायन विभाग ने पॉलीमर और उनकी उपयोगिता पर किया एक व्याख्यान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली के रसायन विभाग द्वारा बुधवार (13 सितम्बर, 2023) को पॉलीमर और उनकी उपयोगिता पर एक व्याख्यान का आयोजन किया । इसमें ए.पी.जी. शिमला विश्वविद्यालय की डीन ऑफ सांइसेज, डा० रोहिणी घरेला ने अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने दवा – वितरण प्रणाली, बायोडीग्रेडेबल प्लेटफार्म, ( कैप्सूल शैल, फिल्म कोटिंग्स, नियंत्रित रिलीज़ टैबलेट और एक्सीसिएटस, की उनकी गहन व्याख्या में उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

 

यह भी पढ़े:- विशेष बीज बुआई अभियान के अंतर्गत बधाह प्रजाति की कलमें रोपित–  रजनीश महाजन 

इसके अलावा कार्बनिक यौगिकों की भूमिका के उनके व्यापक कवरेज ने छात्रों का ज्ञानवर्धन किया। कॉलेज प्राचार्य डा. भारती भागड़ा की उपस्थिती ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया। रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. भारती शर्मा, प्रो० शालू चौहान तथा प्रो० रीता चंदेल ने कार्यक्रम का सफल आयोजन तथा छात्रों का ज्ञानवर्धन किया।