आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी/कुल्लू। बुधवार देर शाम आनी- चवाई सड़क पर भांगीड़वार के पास सड़क से एक एप्लाइड फॉर बोलेरो कैंपर करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें गाड़ी के परखचे उड गये। गाड़ी में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रोशन लाल उर्फ अंकुश (23)सपुत्र कानिया राम गांव लामी डुंगरी पंचायत शिल्ली निवासी आनी से अपनी गाड़ी लेकर घर लौट रहा था।
यह भी पढ़े:- संपादकीय: दुनिया तबाही और बर्बादी की कगार पर
चवाई के भांगीड़वार के पास से करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हुए और सर्च अभियान में जुड गए। देर रात हुई दुर्घटना में चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। डीएसपी आनी चन्द्रशेखर कायथ ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।