आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर। शिरोमिणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के चुनावों के लिए जिला हमीरपुर में भी मतदाता सूचियां तैयार करने का कार्य 18 दिसंबर से आरंभ किया जा रहा है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि गुरुद्वारा चुनाव आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार 18 दिसंबर से 12 जनवरी तक मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा। 31 जनवरी तक मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूचियों के प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध में दावे या आपत्तियां एक फरवरी से 22 फरवरी तक दाखिल किए जा सकेंगे, जिनका निपटारा 2 मार्च तक कर दिया जाएगा। 15 मार्च तक अनुपूरक सूचियां तैयार की जाएंगी और 20 मार्च को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:- युवाओं को नशे से बचाने के लिए कारगार साबित होगा नशा मुक्त ऊना अभियान – जतिंदर कुमार
उपायुक्त ने जिला के पांचों उपमंडलों में मतदाता के रूप में नामांकित होने वाले पात्र केशधारी सिखों के पंजीकरण के लिए एसडीएम को पुनरीक्षण अधिकारी नियुक्त करने के आदेश भी जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया सिख गुरुद्वारा अधिनियम-1925 और सिख गुरुद्वारा बोर्ड चुनाव नियम-1959 के तहत पूर्ण की जाएगी।