आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं को बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 पर एक प्रेणादायक फ़िल्म दिखाई गई, जिसमें इस युद्ध के दौरान भारतीय सेना का शौर्य व पराक्रम और तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की कूटनीति को दर्शया गया है ।
यह भी पढ़े:- युवाओं को नशे से बचाने के लिए कारगार साबित होगा नशा मुक्त ऊना अभियान – जतिंदर कुमार
बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 की 52 वीं वर्षगांठ पर भारीतय सेना की शौर्यगाथा व तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी पर आधारित इस फ़िल्म में उन सब वीर सेना के जवानों जिन्होंने इस युद्ध के दौरन अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए वीरगति को प्राप्त किया उनके बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देश पर आज पूरे देश में पार्टी कार्यलयों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के प्रेणादायक कार्यक्रम आयोजित किये गए।