देविन्दर नेगी की हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक चुनाव में रिकॉर्डतोड़ जीत

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हाल ही में सम्पन्न हुए हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव में अधिवक्ता देविन्दर नेगी ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की। देविन्दर नेगी को कुल 1751 मतों में से 1271 मत प्राप्त हुए तथा उनके प्रतिद्वंद्वी आत्मा राम चौहान को 469 मत पड़े। इस प्रकार देविन्दर नेगी 802 मतों से विजयी घोषित हुए। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के सूत्रों के अनुसार निदेशक मंडल के चुनाव में आज तक बैंक के इतिहास में इतने मत किसी भी उम्मीदवार को प्राप्त नही हुए तथा न ही कोई निदेशक इतने भारी मतों से जीत हासिल कर पाया।

यह भी पढ़े:-प्रदेश के छः प्रमुख कार्यालय सरकारी भवन में होंगे स्थांतरित – मुख्यमंत्री

इस चुनाव में शिमला जोन-III में जुब्बल, कोटखाई एवम चौपाल क्षेत्र के बैंक के सदस्यों ने मतदान किया। गौरतलब हैं कि चौपाल-नेरवा क्षेत्र से 120 सदस्यों ने मतदान किया जिसमें से देविन्दर नेगी को 117 एवम आत्मा राम चौहान को मात्र 3 मत प्राप्त हुए । इस प्रकार देविन्दर नेगी को चौपाल-नेरवा क्षेत्र से 98.5% वोट मिलें। देविन्दर नेगी पूर्व में हिमाचल प्रदेश बार एसोसिएशन के सदस्य, जिला परिषद वार्ड जय पीड़ी माता से सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में निदेशक पद पर तीसरी बार निर्वाचित हुए हैं। देविन्दर नेगी अधिवक्ता होने के साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं ।