आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। 5 फरवरी को अपराह्न 12:30 बजे जिला शिमला के नव नियुक्त जिलाधीश अनुपम कश्यप ने हि0प्र0 विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर श्री पठानियां ने अनुपम कश्यप को जिला शिमला का जिलाधीश नियुक्त होने पर बधाई दी। पठानियां ने कहा कि जिला शिमला के जिलाधीश का पद बहुत महत्वपूर्ण है तथा जिम्मेदारियों से भरा है। भेंट के दौरान पठानियां ने कहा कि विधान सभा का बजट सत्र भी 14 फरवरी से आरम्भ हो रहा है। उन्होने कहा कि सत्र के दौरान सुरक्षा प्रबन्धों की जिम्मेवारी जिला प्रशासन के पास रहती है तथा परिवहन व्यवस्था भी सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन ही पूर्णत: जिम्मेवार होगा। श्री पठानियां ने इस अवसर पर जिलाधीश को अपनी शुभकामनाएं दी।