सुरेश को चुना आउटर सराज एसोसिएशन का प्रधान, जनरल हाउस में सर्वसम्मति ने कार्यकारिणी पर जताई सहमति

सीता राम, राजू रांटा को सौंपी आडिट कमेटी की जिम्मेदारी, आउटर सराज भवन में की एसोसिएशन का जनरल हाउस की बैठक

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

कुल्लू। आउटर सराज भवन में सोशल वेलफेयर एसोसिएशन फार आउटर सराज पीपल द्वारा प्रथम जनरल हाउस बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने सुरेश कुमार को एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किया। महासचिव पद पर नरोत्तम चंद, उपाध्यक्ष संदीप कुमार, कोषाध्यक्ष हरीश शर्मा, संयुक्त सचिव कारदार दादा बंटी ठाकुर, प्रेस सचिव दविंद्र ठाकुर, कार्यकारिणी व मुख्य सलाहकार दलीप सिंह को नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़े:- सीटू ने जताई झाड़माजरी क्षेत्र के एक कारखाने में लगी भयंकर आग की चपेट में आकर जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना 

इसके अलावा एसोसिएशन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आडिट कमेटी के गठन करने पर चर्चा की गई। इसमें सर्वसम्मति से सीता राम व राजू रांटा को आडिट कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई। जनरल हाउस में कई अहम निर्णय लिए गए। इसमें सदस्य की प्रथम सदस्यता शुल्क 300 रुपये और मासिक चंदा 100 रुपये निर्धारित किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संघ की मासिक बैठक हर माह के पहले रविवार को आउटर सराज भवन में आयोजित की जाएगी।

बैठक में दविंद्र ठाकुर, सतपाल कटोच, मनीष ठाकुर, लकी शर्मा, रमेश कुमार ब्रामटा और रोशन ठाकुर ने एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान राज कुमार, सुभाष कुमार, सदस्य रमेश कुमार ब्रामटा, सुंदर सिंह, राजू रांटा,सीता राम,रोशन ठाकुर, सतपाल कटोच, कर्म चंद, लकी शर्मा और मनीष ठाकुर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।