आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब लू चल सकती है। 31 मई को प्रदेश के मैदानी, मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। एक जून को मतदान के दिन प्रदेश में हल्की बारिश के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर सहित 6 जिलों के लिए हीट वेव का पूर्वानुमान जारी किया है। 27 से 30 मई तक शिमला, चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर सहित 10 जिलों में हीट वेव चलने का पूर्वानुमान है। रविवार को अधिकतम तापमान ऊना में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी में रविवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। रविवार को तापमान 30.6 डिग्री पहुंचा। शिमला का न्यूनतम तापमान भी 18.6 डिग्री के करीब रहा जो औसत से 3 डिग्री अधिक है।