आदर्श इमाचल ब्यूरो
Ads
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के हुरला के समीप आने वाले जायरू में एक गोशाला में आग लगने का मामला सामने आया है। आग से एक भैंस जिंदा जल गई, जबकि गोशाला में बांधे गए तीन अन्य मवेशी झुलस गए हैं। जानकारी के अनुसार मक्खी व मच्छरों से बचाव के लिए गोशाला में ड्रम काटकर उसमें गोबर के उपले जलाए गए थे, जिससे अचानक आग भड़की।
सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। हुरला पंचायत प्रधान सीता महंत ने कहा कि आग की घटना में प्रभावित परिवार को काफी अधिक क्षति उठानी पड़ी है। उन्होंने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।