कुल्लू में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में हुआ रुकमणी विवाह

0
4
फोटो कैप्शन: रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह मंगलवार को कुराली में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए। रैली का आयोजन श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डॉ.सुभाष शर्मा द्वारा किया गया था।
फोटो कैप्शन: रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह मंगलवार को कुराली में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए। रैली का आयोजन श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डॉ.सुभाष शर्मा द्वारा किया गया था।

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। जिला कुल्लू के रामशीला स्तिथ गीता आश्रम  में सात दिवसीय श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दौरान आज रुकमणी विवाह का आयोजन किया गया। मधुर भजनों के मध्य संगत भक्तिमय होकर आनंदित हुई। सारा पंडाल नाच गाने से झूम उठा। गीता आश्रम के अनुयायी देवेश मिश्रा ने कहा कि परमश्रद्धेय सद्गुरु गीतानंद जी महाराज ‘भिक्षु’ जी की असीम अनुकम्पा से कल कथा का विश्राम होगा।

 

उन्होंने कहा कि श्री गीता कुटीर तपोवन हरिद्वार से श्री स्वामी मुक्तानन्द जी ‘भिक्षु’ व श्री स्वामी किरण जी ‘भिक्षु’ के आशीर्वचन से संगत भाव विभोर हो गई। उन्होंने बताया कि 30 मई को हवन, संत प्रवचन एवं आर्शीवचन के पश्चात् पूर्णाहुति एवं कन्या पूजन होगा। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।