समर फेस्टिवल के दौरान शिमला में भव्य पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन — ‘लिलियम’ बना आकर्षण का केंद्र

0
441

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । ऐतिहासिक रिज मैदान में 3 से 5 जून तक आयोजित समर फेस्टिवल के दौरान Shimla Amateur Gardener and Environment Society (SAGESS) द्वारा, जिला प्रशासन शिमला एवं बागवानी विभाग, हिमाचल प्रदेश के सहयोग से एक भव्य पुष्प प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में पुष्प व्यवसाय को बढ़ावा देना, पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना तथा पर्यटकों को प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता से जोड़ना रहा।

 

 

प्रदर्शनी में कुल 110 से अधिक किस्मों के फूलों को उनके वैज्ञानिक और सामान्य नामों के साथ आकर्षक ढंग से सजाया गया था। रंग-बिरंगे फूलों की सुगंध और सौंदर्य ने हजारों पर्यटकों, स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और बागवानी प्रेमियों को आकर्षित किया। इस वर्ष का मुख्य आकर्षण ‘लिलियम’ पुष्प रहा, जिसकी मनमोहक सुंदरता और सुगंध ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह पुष्प न केवल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर रहा, बल्कि व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी हिमाचल के किसानों के लिए एक लाभदायक विकल्प के रूप में उभरा है। वर्तमान समय में जब जलवायु परिवर्तन के कारण पारंपरिक फल उत्पादन संकट में है, लिलियम की खेती किसानों को नई आर्थिक संभावनाएं प्रदान कर रही है।

 

प्रदर्शनी के दौरान बागवानी विभाग के विशेषज्ञों—डॉ. रंजन शर्मा, डॉ. कुशाल सिंह मेहता, डॉ. संघिता कुमारी और  दिनेश शर्मा—ने उपस्थित जनसमूह को फूलों की खेती, देखरेख और विपणन के विषय में विस्तृत तकनीकी जानकारी प्रदान की। यह तकनीकी मार्गदर्शन युवाओं और किसानों को स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रेरित करने वाला सिद्ध हुआ।

 

पुष्प प्रदर्शन की 18 विभिन्न श्रेणियों में कुल 112 प्रविष्टियों ने भाग लिया। इनमें ‘एडवांस स्टडी’ को प्रथम, ‘आरटरेक’ को द्वितीय तथा ‘केंद्रीय लोक निर्माण विभाग’ को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। लिलियम श्रेणी में विशाल और राकेश कुमार की प्रविष्टियों को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान दिया गया।

 

 

इस प्रदर्शनी में Green View Nursery और Hi-Tech Flower Nursery (Jubbarhatti) द्वारा लगाए गए बिक्री स्टॉलों ने भी खूब आकर्षण बटोरा, जहाँ लाखों रुपये की बिक्री दर्ज की गई। यह पुष्प मेले नर्सरी व्यवसायियों के लिए भी एक सशक्त व्यवसायिक मंच साबित हुआ।

 

SAGESS की अध्यक्ष डॉ. सुषमा भारद्वाज, महासचिव पद्मिनी परमार और सक्रिय सदस्य अमरपाल कोचढ़ ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनके प्रयासों ने पुष्प प्रेमियों, प%B