एससी युवाओं के लिए मंडी में स्वरोजगार योजनाओं के तहत आवेदन आमंत्रित

0
21

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मंडी। हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम, मंडी ने अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। निगम की हिम स्वावलम्बन योजना और माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस योजना के तहत टैक्सी, छोटी बस, होटल-ढाबा, डेयरी-पशुपालन व अन्य लघु व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है। जिला प्रबंधक कमल जीत सिंह ने बताया कि हिम स्वावलम्बन योजना के तहत 3 से 5 लाख रुपये तक की परियोजनाओं के लिए 8 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध है। इसमें परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अधिकतम 50 हजार रुपये पूंजी अनुदान के रूप में और 80 प्रतिशत राशि ऋण के तौर पर दी जाती है इस आवेदक को केवल 10 प्रतिशत राशि स्वयं वहन करनी होती है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस योजना के तहत 1.40 लाख रुपये तक की परियोजनाओं के लिए 6.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण दिया जा रहा है, इसमें 1.25 लाख रुपये तक का सावधि ऋण तथा 15 हजार रुपये आवेदक की स्वयं की भागीदारी होती है। इस योजनाओं का लाभ उन्हीं युवाओं को मिलेगा जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक न हो, जो हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासी हों और अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित हों और साथ ही आवेदक किसी बैंक या अन्य संस्था का ऋण दोषी नहीं होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिला प्रबंधक कार्यालय मंडी (फोन: 01905-222127, मोबाइल: 85808-66969), क्षेत्रीय सहायक मंडी (मोबाइल: 89883-11315) या ईमेल dmhpsestdemandi@gmail.com
पर संपर्क कर सकते हैं।