दुर्गा अष्टमी पर ABVP सुन्नी इकाई ने महाविद्यालय में वितरित की खीर

0
13

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

सुन्नी। नवरात्रों के पावन अवसर पर दुर्गा अष्टमी के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सुन्नी इकाई द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, सुन्नी में खीर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस धार्मिक और सांस्कृतिक पहल में महाविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता निभाई। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों और स्टाफ को प्रसाद स्वरूप खीर वितरित की गई और परिषद का उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से छात्रों में धार्मिक आस्था के साथ साथ सामाजिक एकता, सांस्कृतिक परंपराओं और जीवन मूल्यों के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित करना है।

इस अवसर पर ABVP इकाई अध्यक्ष दिव्या ने कहा कि परिषद सदैव भारतीय संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण हेतु संकल्पित है। भविष्य में भी छात्र-हितैषी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय परिसर में नियमित रूप से किया जाएगा। खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान परिषद के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, इस अवसर पर इकाई मंत्री योगेश, उपाध्यक्ष करण, उपाध्यक्ष राजीव, उपाध्यक्ष यशपाल, नितेन्द्र, सह मंत्री आयुष, राहुल सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाया। इस कार्यक्रम ने महाविद्यालय में एक सकारात्मक, आध्यात्मिक और सामूहिक ऊर्जा का संचार किया, जिससे विद्यार्थियों में भारतीय सांस्कृतिक विरासत के प्रति सम्मान और जुड़ाव और भी मजबूत हुआ।