आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को विदेशों में सुरक्षित और वैध रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई विशेष पहल के तहत हमीरपुर के बड़ू स्थित राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज में 10 अक्टूबर को विदेशी भर्ती अभियान एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की इस पहल को श्रम एवं रोजगार विभाग तथा हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) के माध्यम से क्रियान्वित किया जा रहा है। यह योजना युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रूप से विदेशों में रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगी, जिससे वे अवैध एजेंटों के झांसे से बचते हुए अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी हासिल कर सकें।
इस दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू वीरवार सुबह 10 बजे इस मेले का शुभारंभ करेंगे। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस मेले में वे युवा भाग ले सकते हैं जिनके पास वैध पासपोर्ट है और जिन्होंने गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कराया है। यह रोजगार मेला मुख्यतः कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में अवसर उपलब्ध करवाने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को विदेश जाने के लिए मात्र ₹30,000 शुल्क और जीएसटी का भुगतान करना होगा। इस भर्ती अभियान में शैक्षणिक योग्यता की कोई अनिवार्यता नहीं रखी गई है। जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक युवाओं से https://forms.gle/9ysKjwCB9rzpaq3H7 लिंक पर पंजीकरण करने और पासपोर्ट सहित आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की अपील की है।