शिमला में स्कूलों के लिए सड़क सुरक्षा कार्यशाला 23 नवंबर को

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि 23 नवंबर 2025 को शिमला शहर के स्कूलों में सड़क सुरक्षा कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में स्कूलों के सिक्योरिटी गार्ड और ट्रैफिक इंचार्ज को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर सकें। उपायुक्त ने बताया कि शिमला मुख्य मार्गों पर स्थित होने के कारण सड़क सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील जिला है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उपमंडल स्तर पर भी ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान अनुपम कश्यप ने जिला के होटल, होम स्टे और बीएनबी एसोसिएशन से आगामी पर्यटन सीजन में सड़क सुरक्षा में सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने पर्यटकों को सही मार्ग और वैकल्पिक रास्तों का सुझाव देने के लिए कहा और गलत पार्किंग और सावधानी: बैठक में बताया गया कि गलत पार्किंग से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है। उपायुक्त ने लोगों और युवाओं से सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने, नियंत्रित गति बनाए रखने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। जागरूकता कार्यक्रम: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के 6 डिपो में चालक और स्टाफ के लिए सड़क सुरक्षा कार्यशालाओं के लिए 60,000 रुपये जारी किए गए हैं। इसके अलावा 21 नवंबर को शिमला में बाइक रैली और सड़क सुरक्षा आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजेव कुमार गांधी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पंकज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह, डीएसपी विजय रघुवंशी और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।