आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज़, शिमला में वार्षिक कार्निवल का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए खेल, मनोरंजन गतिविधियाँ और खाद्य स्टॉल लगाए गए। विद्यालय के छात्र बैंड की लाइव प्रस्तुति ने उत्सव को और रंगीन बनाया। पिज़्ज़ा, पास्ता, गोलगप्पे और कॉटन कैंडी जैसे स्टॉलों के साथ फिशिंग द बॉटल, बास्केटबॉल, टैम्बोला, हॉर्स रेस और लकी ड्रॉ में बच्चों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इसी दौरान संस्थापक प्रधानाचार्य माइकल ए. जॉन, प्रधानाचार्य रूबेन टी. जॉन और निदेशक-प्रधानाचार्य स्मारकी सामंतराय ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और इस कार्यक्रम का समापन सभी सहभागियों की मुस्कान और आनंद के साथ हुआ।











