आदर्श हिमाचल ब्यूरों
नादौन। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नादौन में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणामों के संदर्भ में अभिभावक शिक्षक बैठक और विद्यालय की अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया, इस अवसर पर कक्षा एक से बारहवीं तक के लगभग 450 अभिभावक उपस्थित रहे। इस बैठक में विद्यालय की शिक्षक अभिभावक संघ की सदस्यों के रूप में रोहित कोंडल, रंजना धीमान, रविंदर कुमार और पूनम शर्मा का स्वेच्छा आधार पर चयन किया गया। अभिभावक-शिक्षक बैठक में विभिन्न विभागों जैसे पीटीए, परीक्षा, सीबीएसई, प्रवेश, पीएमश्री एवं विद्यांजलि पोर्टल के प्रभारियों ने संबंधित विभागों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विद्यालय में क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी साझा की गई।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य एसडी लखनपाल ने अभिभावकों को पीएमश्री योजना, सीबीएसई के दक्षता आधारित अधिगम, एटीएल और विद्यालय में प्रयोग की जा रही शिक्षण सहायक सामग्री के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों में स्वयं कार्य करके सीखने की प्रवृत्ति विकसित करने, तर्कपूर्ण चिंतन क्षमता बढ़ाने और उन्हें सच्चा कर्मयोगी बनाने के लिए प्रोत्साहित करने का संदेश भी दिया। इस बैठक में अभिभावकों को उनके विचार साझा करने का अवसर मिला और उनकी शंकाओं का संतोषजनक समाधान प्रदान किया गया।











