देशभर में 11 नवंबर से 16 दिसंबर तक मनाया जाएगा वाटरशेड महोत्सव

0
11

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देशभर में 11 नवंबर से 16 दिसंबर तक वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय कार्यक्रम 12 नवंबर को पट्टा ब्लॉक में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भूमि पूजन, लोकार्पण एवं वाटरशेड पुनरुत्थान मिशन का शुभारंभ सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रदेश के सभी ब्लॉकों में, जहां प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत वाटरशेड विकास घटक 2.0 लागू है, वहां विविध जनभागीदारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस महोत्सव के दौरान एक ऑनलाइन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रतिभागियों से रील्स और फोटोग्राफ्स आमंत्रित किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में तीन प्रथम पुरस्कार ₹50,000 प्रत्येक के होंगे, जबकि चयनित 50 फोटोग्राफ्स को ₹1,000 प्रति फोटोग्राफ का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।इसके अतिरिक्त, प्रभात फेरी, नारा लेखन प्रतियोगिता, और रंगोली प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य जनसाधारण में योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। वाटरशेड पुनरुत्थान मिशन को महोत्सव का मुख्य आकर्षण बताया गया है। इसके तहत वाटरशेड विकास घटक 1.0 के अंतर्गत निर्मित संरचनाओं का जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कार्य किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।ग्रामीण विकास विभाग के प्रवक्ता ने लोगों से इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है।