रोहडू चिडगांव स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने चाँशल घाटी' रोहड़ू' में चलाया स्वच्छता अभियान


आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रोहड़ू। चाँशल घाटी’ रोहड़ू’ मेंरविवार को रोहडू चिडगांव स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान में लगभग 25 से 30 एसोसिएशन के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

एसोसिएशन के चेयरमैन एलोद चौहान ने कहा है कि हमारी एसोसिएशन हमेशा ही सामाजिक दायित्व निभाने में हमेशा आगे रहती है। इसी कड़ी में आज चाँशल घाटी में भी स्वच्छता अभियान चलाया और साथ ही कहा है कि चाँशल घूमने वाले सभी पर्यटकों से अनुरोध है कि घाटी को स्वच्छ रखने में सहयोग दें।
यह भी पढ़ें: आईटीबीपी ने प्रदेश भर में सात हजार पौधे रोप कर पर्यावरण सुरक्षा का दिया संदेश
एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि चांशल घाटी को जाने वाली सड़क की दशा सुधारने की मांग की है। कहा कि सड़क की हालत बहुत ही खराब है जिससे यहां आने वाले लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस सफाई अभियान में आकाश पालसरा ,लकी शीटा ,नवल रीखान ,अजीत ,रक्षा , रंजीत, मुखिया ,सचिन सिंह आल्टा , जसवंत सिंह ,पल्लवी व अन्य सदस्य सम्मिलित थे !

Ads