22 जुलाई को होगी कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति की बैठक

0
281

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की बैठक 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बुलाई गई है। समिति के अध्यक्ष डॉ.धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पार्टी से जुड़े अनुशासनहीनता के सभी मसलों पर चर्चा कर पार्टी आलाकमान को इसकी विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः- दर्दनाक हादसा: बेटे के साथ बाइक पर सवार बुजुर्ग महिला अचानक गिरी, ट्रक के नीचे आने से मौत

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन के बाद अनुशासन समिति की यह पहलीं बैठक हो  रही है।उन्होंने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास जितनी भी अनुशासनहीनता की शिकायतें आई है और जिन पार्टी  पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं ने पार्टी के दिशानिर्देश के बाद भी पार्टी के नियमों की अवहेलना की है उन सब मामलों का समिति ने कड़ा संज्ञान लिया है।
किमटा ने कहा है कि पार्टी आलाकमान  अनुशासनहीनता पर सख्त हो गया है।पार्टी आलाकमान ने इन सब मामलों पर तुरन्त कार्यवाही करने और इसकी पूरी रिपोर्ट भेजने को कहा है। उन्होंने कहा है कि पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर सहन नही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here