एनएसयूआई ने उठाई मांग, कॉलेज में बिना परीक्षा लिए छात्र-छात्राओं को किया जाए प्रोमोट

पड़ोसी राज्यों सरकारों ने ऐसा किया है तो हिमाचल प्रदेश में क्यों नही 

0
129

आदर्श हिमाचल  ब्यूरो

रामपुर बुशहर। एनएसयूआई की पीजी कॉलेज रामपुर इकाई में छात्र-छात्राओं की को आ गई समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को एसडीएम के माध्यम से सौंपा ज्ञापन। इससे पहले छात्र छात्राओं ने एसडीम कार्यालय तक निकाला जुलूस ।ज्ञापन में मांग की गई कि कॉलेज में वार्षिक परीक्षा में देरी हो चुकी है जिसके चलते छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर चिंतित है मांग की गई कि कॉलेज के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए और अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को पिछले परफॉर्मेंस के 10 से अधिक अंक देकर प्रमोट किया जाए।

यह भी पढ़ें: भाजपा के नए अध्यक्ष पर राहु की दृष्टि क्या गुल खिलाएगी, बता रहे हैं अंक ज्योतिष के माहिर पंडित शशिपाल डोगरा

कॉलेज में एफिलशन ,इंस्पेक्शन और इसके साथ 18 प्रतिशत जी एस टी को वापस लेने की मांग कीहै। साथ ही कॉलेज नियमित प्रिसिपल की नियुक्ति औऱ ख़ाली पदों को भरे जाने की भी मांग है। पीटीए चुनाव शीघ्र कराने की मांग को लेते हुए कहा कि जब तक यह चुनाव नहीं होंगे तब तक पीटीए फण्ड नहीं दिया जाएगा।  ज्ञापन में कहा गया कि यदि 1 सप्ताह के भीतर उनकी मांगे ना मानी तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here