कोरोना अपडेट: प्रदेश में छह जिलों से 25 नए मामले, कुल मामले पंहुचे 1697

सोलन में दस मामले एक साथ, प्रदेश में सक्रिय मामले पहुंचे 587

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/सोलन/चंबा/मंडी/कांगड़ा/सिरमौर/लाहौल-स्पिति। प्रदेश में कोरोना की गिरफ्त बढ़ती जा रही है। प्रदेश में  बुदवार को छह जिलों से 25 नए मामले सामेन आए हैं। इनमें सोलन में 10, चंबा में 4, मंडी में 3, कांगड़ा से 6, सिरमौर लाहौल में 1-1 मामले आया है। छोटी काशी मंडी में कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। बुधवार को  जिला मंडी में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं। दो मामले शहर और एक सरकाघाट का है। शहर की पैलेस कॉलोनी में रहने वाले जिला भाजपा के प्रवक्ता पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। बताया जा रहा है कि वह पिछले दिनों बड़े नेताओं से मिलने शिमला भी गए थे।
वहीं दूसरा मामला शहर के ही विश्वकर्मा मंदिर मंगवाई का है। जबकि तीसरा कोरोना संक्रमित भांवला सरकाघाट का है। प्रशासन सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगलाने में जुट गया है। मंडी शहर में तीन दिन में तीन मामले सामने आ चुके हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है। बता दें कि मंडी में अब 14 एक्टिव केस हैं।
यह भी पढ़ें: एनएसयूआई ने उठाई मांग, कॉलेज में बिना परीक्षा लिए छात्र-छात्राओं को किया जाए प्रोमोट
वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1696 तक पहुंच चुका है। सीएम डॉ देवेंद्र ठाकुर ने तीन संक्रमण के मामले सामने आने की पुष्टि की है। शिलाई का 31 वर्षीय बैंक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मामला आने के बाद प्रशासन से बुधवार को शिलाई बाजार बंद रखने का फैसला लिया है।
वहीं चंबा जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमित सेना के जवान के संपर्क में आने से उसके परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित के संपर्क में आने से एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
कांगड़ा जिले के बैजनाथ और पालमुपर में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। 45 वर्षीय महिला और 26 वर्षीय व 23 वर्षीय युवतियां कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। लाहौल के दालंग सेना ट्रांजिट कैंप में एक सैनिक कोरोना पॉजिटिव निकला है। ट्रांजिट कैंप को सील कर दिया गया है। संपर्क में आए अन्य सैनिकों आईसोलेट किया जा रहा है। योल में सेना के दो जवान संक्रमित पाए गए हैं। वहीं हैदराबाद से लौटा नूरपुर का एक अन्य व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1697 पर पंहुच गया है जबकि 1083 लोगों के ठीक होने के बाद प्रदेश में सक्रिय मामले भी 587 पर पंहुच गए हैं। आज प्रदेश की आट कोविड लैब्स में सवार्धिक 2509 रिकार्ड सैंपल्स जांच के लिए लगाए गए हैं। इनमें से 2272 सैंपल्स की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जबकि पिछले कल के 32 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

Ads