हिमाचल औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने केलुआ में किया प्राथमिक पाठशाला का शुभारंभ

बच्चों को पढ़ने के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा चार किलोमीटर दूर तक पैदल

0
108

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने बाथु के केलुआ में आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला का शुभारम्भ किया। प्रो राम कुमार ने कहा अब केलुआ के बच्चों को पढ़ने के लिए 3.4 किलोमीटर नहीं जाना पड़ेगा ।
यह भी पढ़ेंः- सरकार प्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने पर कर रही है विचारः मुख्यमंत्री
केलुआ वसियों के बहुत लम्बे समय से माँग थी और लोगों से उन्होनें वायदा भी किया था कि एक साल के भीतर स्कूल खुलवाया जाएगा। और आज केलुआ में यह स्कूल खोल दिया है । इस मौक़े पर उप निदेशक संदीप गुप्ता, प्रिन्सिपल डाइयट देविंदर चौहान, कबाड़ बैंक के निर्देशक कुलविंदर वेद, भाजमो ज़िला अध्यक्ष कमल सेनी प्रधान बाथु के के राणा, हरमेश सिंह राणा, कुलवंत मोहन, कुलदी, हैपी, हरबंस सेनी विपिन राणा, निरपाल एतारा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here