फर्जी डिग्री घोटाले में पत्नी और बच्चें भी शक के घेरे में, होगी पूछताछ

सोलन पुलिस जल्द ही इस मामले को उठाएगी विदेश मंत्रालय के समक्ष

0
286

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। मानव भारती विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्रियों के मामले में चेयरमैन राजकुमार राणा की पत्नी और बच्चों से भी पूछताछ हो सकती है। इसके लिए उन्हें विदेश से स्वदेश बुलाया जा सकता है। सोलन पुलिस उन्हें विदेश से स्वदेश लाने के लिए पूरी तैयारी कर रही है और जल्द ही इस दिशा में की जा रही कवायद को तेज किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस सोलन शीघ्र ही इस पूरे मामले को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाएगी।
यह भी पढ़ेंः- माॅनसून में फाॅलआर्मी वर्म कीट ने की मक्की की फसल तबाह, कृषि विभाग ने एडवाइजरी के साथ किया अलर्ट जारी
विदेश मंत्रालय से इसकी पूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद राणा की पत्नि और बच्चों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि मामला उजागर होने के बाद बीते सात मार्च को राणा की पत्नी और बेटा आस्ट्रेलिया में पढ़ रही राणा की बेटी के पास चले गए। एसआईटी की जांच में एक रोचक विषय का पता चला है कि राणा की बेटी आस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रही हैए जबकि वह राजस्थान स्थित माउंट आबू यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर भी है और मानव भारती ट्रस्ट की सदस्य भी है। इसके अलावा राजकुमार राणा की पत्नी माधव यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर है और दोनों मां.बेटी की तनख्वाह भी मानव विश्वविद्यालय से हर माह जाती है। गौर रहे कि इन दिनों चेयरमैन सलाखों के पीछे हैं। सोमवार को राणा ने अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की थीए जिस पर अब सुनवाई 29 जुलाई को होगी। एसआईटी के सदस्य एवं डीएसपी लीव रिजर्व सोलन रमेश शर्मा ने कहा कि राणा के परिवार को आस्ट्रेलिया से भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के सहयोग से उन्हें भारत लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here