बद्दी से शिवसेना का अध्यक्ष रहस्यमयी परिस्थितियों में हुआ लापता, मोबाइल और दो पन्नों का नोट भी हुआ बरामद

0
8

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

सोलन। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से शिवसेना पंजाब के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शिवसेना पंजाब के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार शनिवार शाम 6 बजे लापता हो गया था और इस बात का उसके परिजनों को उस समय पता चला जब वह शिवसेना के दफ्तर बद्दी में गए। वहां पर शिवसेना के प्रधान मुकेश कुमार उर्फ लक्की का मोबाइल और एक नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्‍होंने लिखा है कि वह मानसिक तौर पर परेशान हो चुके हैं। उसके परेशान होने की वजह बद्दी के ही रहने वाले कुछ लोग हैं। जिनकी वजह से पहले उसके साथ लाखों रुपए की ठगी की गई और उसके बाद वह कर्जदार हो चुके हैं। नोट में यह भी लिखा गया है कि अब मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं और क्या न करूं? मेरे पास एक ही रास्ता बचा है और मैं जा रहा हूं। उसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस थाना बद्दी में एक गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवा दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः- सिरमौर: पंचायत प्रधान ने दे डाली अपने पात्र लोगों को छोड़ हरियाणा के अपात्र को तीन बिस्वा जमीन

लक्की के बड़े भाई पंकज कौशल ने बताया कि काफी लंबे समय से लक्की परेशान रह रहा था। उन्होंने कहा कि उसके परेशान रहने की वजह यह थी कि उसने किसी दोस्त को अपनी गाड़ीए गहने और कैश दिया था। जब उसने उन लोगों से पैसे मांगे तो पंचायत के माध्यम से वह लोग पैसे देने के लिए मान गए, लेकिन उसके बाद पैसे देने में आनाकानी करने लगे।

जब उन लोगों ने पैसे वापस नहीं किए तो उनकी ओर से पुलिस थाना बद्दी में भी शिकायत दर्ज करवाई गई थी। लेकिन, उस पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते उनके भाई द्वारा यह कदम उठाया गया होगा।
पुलिस कर रही तलाशपंकज ने बताया कि अपने भाई को मीडिया के माध्यम से कहा है कि अगर वह इस खबर को देख रहे हैं तो अपने घर आ जाएंए क्योंकि उसकी वजह से पूरा परिवार परेशान है और उसे ढूंढने के लिए दर.दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो चुका है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने कहा कि पुलिस को मुकेश कुमार के गुमशुदा होने की शिकायत मिली है और पुलिस लापता युवक की तलाश कर रही है।