देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 64 हजार से अधिक नए मामले, 861 लोगों की हुई मौत

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों का रोज नया रिकार्ड बन रहा है। बढ़ती कोरोना की रफ्तार के चलते रविवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22 लाख से पार हो गया। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 64 हजार से अधिक नए मामले सामने आए*, वहीं पहली बार 53 हजार से अधिक लोगों ने इस संक्रमण को मात दी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पहली बार एक दिन में सर्वाधिक 64,399 संक्रमण के नए मामले सामने आए।

Ads

यह भी पढ़ेंः- बद्दी से शिवसेना का अध्यक्ष रहस्यमयी परिस्थितियों में हुआ लापता, मोबाइल और दो पन्नों का नोट भी हुआ बरामद

देश में तीन दिन से लगातार संक्रमण के 61 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को 62,538 और शनिवार को 61,537 नए मामले सामने आए। राहत की बात यह है कि इस दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा 53,879 लोग स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त हुए। पिछले 24 घंटों के दौरान 861 लोगों की मौत हुई। मंत्रालय के अनुसार स्वस्थ होने वालों की दर 68.78 प्रतिशत पर पहुंच गयी है और मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वालों की दर में लगातार हो रही वृद्धि से संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद सक्रिय मामले उतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं।
रविवार को खबर लिखे जाने तक देश में 55,555 नए मरीजों की पुष्टि होने से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22 लाख से पार यानी 22,11,111 तक पहुंच गया। वहीं 777 और मौतें होने से कोरोना से मरने वालों की संख्या 44,333 हो गई। उधर, रविवार को 54,444 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी। देश में अब तक 15,13,333 मरीज कोविड-19 के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। देश में अभी भी 6,40,444 मरीज सक्रिय हैं।
 कोरोना के संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में पहली बार एक दिन में सात लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आठ अगस्त को देशभर में रिकार्ड 7,19,364 नमूनों की जांच की गई और इसके साथ ही अब तक जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या 2,41,06,535 हो गई है। इस बीच देश में कोरोना परीक्षण लैब की संख्या बढ़कर 1,402 हो गई है।