आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों के दौरान भी मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो राज्य के मैदानी इलाकों सहित शिमलाए कुल्लूए मंडीए सोलनए सिरमौरए चंबा और डलहौजी में दो दिन भारी बारिश होगी। इसके लिए विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि आगामी दिनों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आए 64 हजार से अधिक नए मामले, 861 लोगों की हुई मौत
मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 15 अगस्त तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगीए जबकि सोमवार व मंगलवार को कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ भारी बारिश होगी।
वहीं बीते रविवार को जिला कुल्लू में रात से लेकर भारी बारिश हो रही हैं जिससे मनाली की सड़के दलदल में तबदील हो गई है। सड़कों के दलदल बनने से अन्य वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद रही। सूचना मिलने के बाद बीआरओ ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाकर मार्ग को बहाल कर दिया है। जिले में कई मार्ग भूस्खलन व पत्थर गिरने से अवरूद्ध हो गए हैं। प्रशासन ने लोगों से बरसात को देखते हुए एहतियात बरतने की अपील की है। वहीं दूसरी ओर ब्यास व इसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। फोरलेन निर्माण से चौकीडोभी गांव में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।